-
Advertisement
जी 20- पीएम मोदी बोले, भारत वैश्विक विश्वास की कमी को विश्वास और निर्भरता में बदलने का करता है आह्वान
जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत आज दिल्ली (G20 summit started in Delhi) में हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी वैश्विक नेताओं का भारत की धरती (PM Narendra Modi welcomed all the global leaders) पर स्वागत किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत दुनिया से वैश्विक विश्वास की कमी को विश्वास और निर्भरता में बदलने का आह्वान करता है। यह हम सभी के लिए एक साथ आगे बढ़ने का समय है। पीएम मोदी ने जी 20 की शुरुआत होने से पहले मोरक्को में आए भूकंप (Earthquake in Morocco) में हुई कई लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।
Honoured to welcome the African Union as a permanent member of the G20 Family. This will strengthen the G20 and also strengthen the voice of the Global South. pic.twitter.com/fQQvNEA17o
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2023
पीएम ने कहा सबका साथ की भावना से ही भारत ने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को G20 की स्थायी सदस्यता दी जाए। मेरा विश्वास है कि इस प्रस्ताव पर हम सबकी सहमति है। आप सबकी सहमति से मैं अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष को G20 के स्थायी सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल हो, नार्थ और साउथ का डिवाइड हो, East और West की दूरी हो, Food, Fuel और Fertilizer का मैनेजमेंट हो, Terrorism और Cyber Security हो, Health, Energy और Water Security हो, वर्तमान के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें इन चुनौतियों के ठोस समाधान की तरफ बढ़ना ही होगा। 21वीं सदी का ये समय पूरी दुनिया को नई दिशा दिखाने वाला और नई दिशा देने वाला एक महत्त्वपूर्ण समय है। ये वो समय है जब वर्षों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही हैं। इसलिए हमें Human Centric Approach के साथ अपने हर दायित्व को निभाते हुए ही आगे बढ़ना है।
विभिन्न देशों के जनप्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठक
Great seeing you, Mr. Prime Minister.
Today, and throughout the G20, we'll affirm that the United States-India partnership is stronger, closer, and more dynamic than any time in history. pic.twitter.com/bEW2tPrNXr
— President Biden (@POTUS) September 8, 2023
जी 20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को भी विभिन्न देशों के जनप्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। पीएम मोदी (US President Joe Biden) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनाथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल हुए।