-
Advertisement
शादी सीजन में बड़ी खुशखबरी,सस्ता हुआ सोना-भाव सुनकर उछल पड़ेंगे
शादी सीजन (Wedding Season) में सोना खरीदने वालों के लिए इससे बेहतर मौका शायद इन दिनों में फिर ना आए। इस सीजन में लगातार सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने का भाव आज 55,000 के लेवल पर नजर आ रहा है। कल भी सोने की कीमतों में गिरावट (Fall in the Prices of Gold) देखने को मिली थी। वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। आज चांदी 63,000 के करीब कारोबार कर रही है।
चांदी भी फिसलकर आई नीचे
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCE) पर सोने का भाव आज 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 55,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है। बीती दो फरवरी को सोने (Gold Rate) का भाव अपने रिकॉर्ड हाई पर था। इस दिन गोल्ड का भाव 58,882 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया था। इस हिसाब से गोल्ड 3522 रुपये सस्ता हो गया है। चांदी 0.45 फीसदी फिसलकर 63,636 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर है। इससे पहले सोमवार को भी चांदी (Silver) की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी।
यह भी पढ़े:मिताली के साथ शार्दुल ठाकुर ने रचाई शादी,दिल छू लेने वाला पोस्ट किया शेयर
ग्लोबल मार्केट में भी सोने का भाव नीचे
ग्लोबल मार्केट (Global Market) की बात करें तो यहां पर भी सोने का भाव फिसलता हुआ दिखा है। यहां पर सोने का भाव 1806.50 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है। वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर भी 1,824.90 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। इसके अलावा सिल्वर 20.75 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है।