-
Advertisement
COVID-19 के खतरे से अलर्ट करेगा Google Maps, ऐड हुआ ये खास फीचर
नई दिल्ली। COVID-19 का खतरा आजकल सब जगह है। संक्रमण से यूजर्स को बचाने के लिए गूगल (Google) ने अपनी मैप्स सर्विस में एक खास फीचर ऐड किया है। Google Maps के इस नए फीचर की मदद से कोरोना वायरस संकट के बीच सेफ मूवमेंट में मदद मिलेगी। फीचर को यूजर्स तक पहुंचाने कि लिए अपडेट रोलआउट किया जा रहा है। कई देशों में रिलीज हुए इस अपडेट में यूजर्स को टेस्ट सेंटर लोकेशन और कोविड-19 बॉर्डर चेक्स की जानकारी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में इस Covid Care Center का हो रहा जबरदस्त विरोध, अस्पताल के बाहर जुटी भीड़
रेलवे स्टेशन पर मौजूद भीड़ की ले सकेंगे जानकारी
गूगल ने बताया कि नए अपडेट (New updates) की मदद से यूजर अब रेलवे स्टेशन पर मौजूद भीड़ की जानकारी लेकर अपने ट्रैवल प्लान को उसके मुताबिक बदल सकते हैं। यह कोविड-19 संक्रमण से बचने में काफी कारगर साबित हो सकती है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल मैप्स में आए इन नए अपडेट्स की जानकारी दी। गूगल मैप्स के इस अपडेट को ऐंड्रॉयड के साथ ही iOS के लिए भी रोलआउट किया गया है। गूगल ने कहा कि यह अपडेट यूजर्स को एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित पहुंचाने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: Covid-19 से बचाव को लेकर उपभोक्ताओं को अधिक जागरूक करें Mobile Network Operator
कोरोना संक्रमण से बचने में करेगा मदद
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कहीं जानें से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि उस स्थान पर कितनी भीड़ है। अगर इसकी सही जानकारी स्मार्टफोन ऐप के जरिए मिल जाए तो कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आने से खुद को काफी हद तक बचाया जा सकता है। गूगल का यह फीचर जल्द ही भारत समेत अर्जेंटीना, फ्रांस, नीदरलैंड्स, यूनाइटेड स्टेट्स और ब्रिटेन में रोलआउट किया जाएगा। कंपनी इस फीचर को दुनिया के बाकी देशों में भी रिलीज करेगी या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।