-
Advertisement
Google Play Store ने हटाए 11 ‘खतरनाक’ ऐप्स; इन्हें अपने फोन से तुरंत हटा लें
नई दिल्ली। ऑनलाइन धोखाधड़ी के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए कई ऐसे तरीके अपनाते हैं जिनके जरिए लोग आसानी से झांसे में आ जाते हैं। वहीं लोगों के स्मार्टफोन में सेंध लगाकर भी ठगी को अंजाम दिया जाता है। गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर भी ऐसी कई मोबाइल एप्लीकेशन हैं जो कि समय-समय पर गूगल द्वारा संदिग्ध पाए जाने पर रिमूव कर दी जाती हैं। गूगल संदिग्ध एप पर सीधा बैन (Ban) लगा देती है। इसी कड़ी में गूगल ने अपने प्ले स्टोर्स से 11 ‘खतरनाक’ मोबाइल ऐप्स (11 ‘Dangerous’ Mobile Apps) को हटा दिया है, जो यूजर्स को चूना लगाने का काम करते थे। हैकर्स इन मोबाइल ऐप में जोकर नामक मैलवेयर (Clown malware) का इस्तेमाल करके लोगों को अपना निशाना बना रहे थे। इसके अलावा हैकर्स यूजर्स की अनुमति के बिना ही उन्हें प्रीमियम सेवाएं सब्सक्राइब करा देते थे।
यह भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार: WhatsApp ने रोलआउट किए एनिमेटेड स्टीकर्स, ऐसे करें यूज
गूगल इन्हें साल 2017 से ट्रैक कर रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप्स इतने लंबे समय से गूगल की प्ले प्रोटेक्शन की नज़रों से बचते रहे हैं, हालांकि गूगल ने अब इन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया है। इससे पहले कंपनी ने प्ले-स्टोर से 25 मोबाइल एप हटाए थे, जो फेसबुक यूजर्स का डाटा चुरा रहे थे। सिक्युरिटी फर्म के मुताबिक, ये ऐप्स मेलवेयर के साथ आते थे, जो Facebook के लॉग-इन डिटेल्स का रिकॉर्ड रखते थे। यूजर्स डाटा सिक्युरिटी के लिहाज से ये ऐप्स खतरनाक पाए गए। Google Play Store के डाटा के मुताबिक, इन ऐप्स के कुल 2 मिलियन यानी कि 20 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स हैं। वहीं इस साल की शुरुआत में गूगल ने 1700 ऐप्स की एक लिस्ट जारी की थी और उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। उन ऐप्स में भी जोकर मैलवेयर पाया गया था।
ये रही 11 ऐप्स की पूरी लिस्ट अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप इंस्टॉल हो तो फौरन उसे डिलीट कर दें।
- com.imagecompress.android
- com.contact.withme.texts
- com.hmvoice.friendsms
- com.relax.relaxation.androidsms
- com.cheery.message.sendsms (दो अलग-अलग रूप)
- com.peason.lovinglovemessage
- com.file.recovefiles
- com.LPlocker.lockapps
- com.remindme.alram
- com.training.memorygame