-
Advertisement
Awantipora : त्राल बस स्टैंड पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, #CRPF जवान सहित नौ घायल
श्रीनगर। पुलवामा के अवंतीपोरा (Awantipora) में त्राल बस स्टैंड पर आतंकियों ने हमला किया है। हमले के लिए आतंकियों ने ग्रेनेड (Grenade) का इस्तेमाल किया। ग्रेनेड के फटने से एक सीआरपीएफ जवान सहित 9 लोग घायल हुए हैं। हमले के बाद आतंकी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। ग्रेनेड फटने के बाद त्राल बस स्टैंड (Tral Bus Stand) पर अफरा-तफरी मच गई। इसी का फायदा उठाते हुए हमलावर आतंकी मौके से फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एसओजी, सेना और सीआरपीएफ की अतिरिक्त टुकड़ियों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
Seven civilian got splinter injuries in Grenade attack at #Tral Pulwama #Kashmir pic.twitter.com/2sVjG4k40F
— Ashraf Wani اشرف وانی (@ashraf_wani) January 2, 2021
तीन दिनों के भीतर तीसरा हमला
आतंकवादियों ने यह हमला सीआरपीएफ के जवानों (CRPF Soldier) को निशाना बनाने के लिए किया था। गनीमत यह रही कि ग्रेनेड निशाने पर नहीं गिरा। घटना सुबह 11.20 बजे के आसपास घटी। पिछले तीन दिनों के भीतर घाटी में यह तीसरा ग्रेनेड हमला है। इससे पहले शुक्रवार शाम को आतंकवदियों ने श्रीनगर बायपास के छनपोरा स्थित एसएसबी कैंप के पास ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था। आतंकवादियों ने एसएसबी की 14 बटालियन के कैंप पर भी ग्रेनेड से हमला किया था।