-
Advertisement
थप्पड़ प्रकरण : गुरदेव शर्मा होंगे कुल्लू के नए SP, ASP पुनीत रघु संभालेंगे सीएम की सिक्योरिटी
शिमला। कुल्लू में हुए थप्पड़ प्रकरण के बाद आखिरकार एसपी कुल्लू गौरव सिंह को हटा दिया गया है। गौरव सिंह की जगह अब गुरदेव शर्मा को कुल्लू का नया एसपी लगाया गया है। इस बाबत तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा सीएम के सिक्योरिटी की जिम्मेदारी भी एएसपी पुनीत रघु को सौंप दी गई है।
इससे पहले सीएम के सिक्योरिटी में एडिशनल एसपी बृजेश सूद सेवाएं दे रहे थे, लेकिन थप्पड़ प्रकरण के बाद उन्हें भी वहां से हटा दिया गया है। उनका तबादल पुलिस मुख्यालय शिमला में किया गया है।
Tags