-
Advertisement
हिमाचल: जीवीके कंपनी ने 102 और 108 एंबुलेंस कर्मचारियों को किया बर्खास्त, जाने कारण
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 102 और 108 एंबुलेंस कर्मचारियों (Ambulance Employee) को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी ने सभी कर्मचारियों को टर्मिनेशन पत्र (Termination letter) सौंप दिए हैं। जिससे इन कर्मचारियों को अब अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। कंपनी ने यह बर्खास्तगी पत्र सरकार के साथ जीवीके कंपनी (GVK company) का करार खत्म होने के चलते सौंपे हैं। एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि किसी भी कंपनी को सेवाएं देने का टेंडर दिया जाए, लेकिन पहले से तैनात सभी कर्मियों को यथावत नौकरी में रखा जाए। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 108 और 102 एंबुलेंस चलाने का ठेका सरकार ने जीवीके कंपनी को दिया था। कंपनी का टेंडर 16 नवंबर को समाप्त होने वाला है। एंबुलेंस के पायलट, कैप्टन, ईएमटी सहित कॉल सेंटरों में 1000 कर्मी तैनात हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में आज 16 छात्रों सहित 222 लोग पॉजिटिव, दो की गई जान
आपातकालीन सेवा 108 और 102 में तैनात विशाल झौटा, पुष्पेंद्र शर्मा, राजेश चंदेल, प्रदीप चौहान, कपिल देव, राजेश कुमार, अजय कुमार, चमन लाल, दुर्गा सिंह, पन्ना लाल, जीवन सिंह, मनोज ने बताया कि दस सालों से कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना काल में भी सभी कर्मचारियों ने कोरोना वारियर बनकर अपनी सेवाएं दी। जान जोखिम में डालकर दिन रात कार्य किया। आज सभी कर्मियों को बर्खास्तगी लेटर दिए गए हैं। 16 नवंबर के बाद सभी की सेवाएं समाप्त हो जाएंगी। वहीं, एनएचएम (NHM) के एमडी हेमराज बैरवा ने बताया कि शीघ्र ही नई कंपनी के साथ करार किया जा रहा है। 108 और 102 एंबुलेंस में काम करने वाले योग्य कर्मचारी हैं। नई कंपनी इन्हीं कर्मचारियों की तैनाती करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group