-
Advertisement
महिला फरियादी से बोला ये गृह मंत्री, मैं दबंगों का इलाज करता हूं, मेरा नाम अनिल विज है
अंबाला। मेरा नाम अनिल विज (Anil Vij) है, मैं दबंगों का इलाज करता हूं। अंबाला (Ambala) की शास्त्री कालोनी में नए साल (New Year) पर लोगों को बधाई देने और समस्याएं सुनने पहुंचे हरियाणा (Haryana) के गृह मंत्री अनिल विज की ऐसी बातें सुन हर कोई हैरान रह गया। जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ (Narayangarh) क्षेत्र से आई एक महिला ने अपना दुखड़ा सुनते हुए मंत्री जी से कहा कि कुछ दंबगों ( rioters) ने उसके खेत पर कब्जा कर खंभे गाड़ने शुरू कर दिए हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री विज ने महिला को कार्रवाई का भरोसा जताया और कहा कि मैं दबंगों का इलाज करता हूं और अच्छी तरह से यह करना जानता हूं, मेरा नाम अनिल विज है। महिला की शिकायत पर उन्होंने एसपी (SP) अंबाला को जांच के आदेश दिए। वहीं, छप्पर से आए रिटायर फौजी ने मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी तो गृह मंत्री ने कहा कि ष्मेरे नाम से रात को भूत उठकर भाग जाते हैं, उनकी शिकायत पर कार्रवाई होगी। इस दौरान प्रदेशभर से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा, जिसपर गृह मंत्री विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें-माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत 14 घायल, पीएम ने जताया दुख
मेरी डिक्शनरी में अगर शब्द नहीं है
गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष गर्वमेंट पोलीटेक्निक (Government Polytechnic) गेस्ट फैकल्टी एसोसिएशन हरियाणा के सदस्य अपनी समस्या लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह कई वर्षों से विभाग में कार्यरत है, मगर उनकी नौकरी पर तलवार लटक रही है। गृह मंत्री श्री विज ने इस पर एसोसिएशन सदस्यों से कहा कि उनकी पहले ही इस मसले पर बात हो चुकी है और उन्हें नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने एसोसिएशन सदस्यों से कहा कि ष्मेरी डिक्शनरी में अगर वाला शब्द नहीं हैए मैं जो कहता हूं उसका करता हूं। इस पर एसोसिएशन सदस्यों ने गृह मंत्री श्री विज का आभार भी व्यक्त किया।