-
Advertisement
हिमाचल के कारोबारी से लूट करने वाले निकले हरियाणा पुलिस के कर्मी, तीन किए अरेस्ट
किसी भी परेशानी में लोग पुलिस के पास सहायता के लिए जाते हैं और पर एक मामला ऐसा सामने आया है जहां पुलिस वालों ने कारोबारी के सात लाख लूट लिए। मामला हरियाणा के यमुनानगर जिले का है। सामने आने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान एसपीओ मनजीत, जसबीर, ईएसआई रामभूल के रूप में हुई है। ये तीनों पुलिस कर्मी डायल 112 पुलिस के कर्मी है। पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली है। बताया जा है कि कुछ और लोग भी वारदात में शामिल है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की शिव कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी अनिल कुमार 7 लाख रुपए लेकर अपने कॉलेज का फर्नीचर लेने निकले थे। जब वे यमुनानगर पहुंचे तो एक युवक ने उनसे जगाधरी जाने के लिए लिफ्ट मांगी। जब अनिल ने उसे लिफ्ट दी तो रास्ते में युवक ने लैपटॉप निकाला और कुछ काम करने लगा। इसी बीच युवक ने कहा कि नेट नहीं चल रहा है गाड़ी रोक दो। जैसे ही अनिल ने गाड़ी को साइड में लगाया। तभी उस युवक ने फोन किया और पीछे से डायल 112 गाड़ी आकर उनके पास रूकी।
यह भी पढ़े:गया तो था ममेरे भाई से मारपीट करने, वो नहीं मिला तो मामी व बहन पर किया दराट से हमला
इस गाड़ी में 3 पुलिसकर्मी वर्दी में थे और एक सिविल में था। चारों पुलिसकर्मी अनिल को धमकाने लगे और उसकी गाड़ी से चाबी निकाल ली। गाड़ी की तलाशी लेने पर बैग से 7 लाख रुपए और 2 ब्लैंक चेक ले लिए। इसके बाद कारोबारी को वहीं रुकने के लिए कहकर अपनी गाड़ी में चले गए। कारोबारी ने राहगीर से मदद मांग कर थाना प्रताप नगर में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रताप नगर पुलिस ने इस मामले में तीन पुलिस वालों को गिरफ्तार किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group