-
Advertisement
हिमाचल : सड़क हादसे में खोया बेटा, अब शव लेकर दर-दर भटक रहा लाचार पिता, जाने पूरा मामला
हमीरपुर। पिता के लिए बेटे की मौत से बड़ा सदमा कोई ओर नहीं हो सकता। ऐसे में जब उसे बेटे के शव (Dead Body)को लेकर यहां वहां भटकना पड़े तो एक लाचार बाप (Helpless Father) की स्थिति और भी भयावह हो जाती है। ऐसा ही एक मामला हमीरपुर (Hamirpur) जिला से सामने आया है। यहां के मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एक बेटे (Son) की मौत के गम में दुखी पिता को पांच घंटे तक बेटे के शव के पोस्टमार्टम के लिए बैठाए रखा। यही नहीं पांच घंटे बाद भी उसके बेटे का पोस्टमार्टम यहां नहीं हुआ और उसे मेडिकल कॉलेज टांडा जाने को कह दिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः उद्योग की छत पर काम करते गिरा कामगार, मौत
मिली जानकारी के अनुसार ऊना (Una) जिले के बंगाणा निवासी कमलेश चंद के बेटे की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई। इसके बाद बंगाणा पुलिस और परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर में लेकर पहुंचे। लेकिन यहां पर करीब पांच घंटे के बाद उन्हें टांडा भेज दिया गया। पांच घंटे के बाद टांडा भेजने पर मृतक के परिजनों और पिता कमलेश चंद ने इसका विरोध जताया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब अस्पताल में पोस्टमोर्टम करने वाला डाक्टर छुट्टी पर था तो उनका समय क्यों बर्बाद किया गया। वहीं, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश चौहान का कहना है कि फोरेंसिक एक्सपर्ट का इस पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए होना जरूरी था और हमीरपुर में तैनात फोरेंसिक एक्सपर्ट अवकाश पर था, जिस वजह से परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…