- Advertisement -
कांगड़ा। हिमाचल में हादसे (Accident) की जान ले रहे हैं। जिला कांगड़ा के तहत पठानकोट-मंडी एनएच ( Pathankot-Mandi NH) पर एक वाहन ने सड़क पर चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। देर रात को हुए इस हादसे में व्यक्ति की मौत ( Death) हो गई है। टक्कर मारने के बाद चालक फरार हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पालमपुर ने निकट कालू दी हट्टी के पास सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद व्यक्ति औंधे मुंह गिर गया व मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक की जेब को खंगाला तो इसमें उसका आधार कार्ड प्राप्त हुआ। इसी आधार पर उसकी पहचान 33 वर्षीय किशोरी लाल उर्फ डैनी पुत्र दिलावर सिंह निवासी पंचायत भवारना गांव कंडाहर पंचरुखी के रूप में हुई है। व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कालू दी हट्टी में सड़क दुर्घटना में एक राहगीर की मौत हुई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
- Advertisement -