-
Advertisement
हरियाणा विस की उच्चस्तरीय समिति हिमाचल में
शिमला। हरियाणा विधानसभा (Haryana vidhansabha) की उच्चस्तरीय समिति ( High level committee) हरियाणा विस अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय( Himachal Pradesh vidhansabha Secretariat) पहुंची। इस समिति में असीम गोयल, चिरंजीव सिंह राव, नयन पाल रावत शामिल थे। इसके अतिरिक्त दीपक बंसल, सचिव सूचना प्रोद्यौगिकी हरियाणा, नारायण दत्त, संयुक्त सचिव,अमित गुप्ता, अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहाकार, सुनील कुमार, सिस्टम एनालिस्ट तथा संदीप कुमार सहायक अभियंता शामिल थे।
यह भी पढ़ें: Budget Session का दूसरा दिनः दो बजे शुरु होगी कार्यवाही, हंगामे के आसार
समिति ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा की कार्य-प्रणाली तथा क्रिया-क्लापों बारे जानकारी हासिल की। बैठक के दौरान ई-विधान प्रणाली की जानकारी देते हुए विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि ई-विधान प्रणाली एक पर्यावरण मित्र प्रणाली है जिसके लागू होने से जहां कार्य में दक्षता आई है वहीं पारदर्शिता भी बढ़ी है।
यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद सुरेश चंदेल के पुत्र पीयुष चंदेल सहित तीन करणी सेना से निष्कासित
परमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश चार ई – प्रणाली पर कार्य कर रहा है वह है ई-विधान, ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रबन्धन, ई- समिति तथा माननीय विधान सभा सदस्यों के मोबाइल ऐप के माध्यम से ई -डायरी । परमार ने कहा कि हम अभी तक 18 से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों में ई – निर्वाचन प्रबन्धन का कार्य पूरा कर चुके है जिसके माध्यम से विधायक जनता, अधिकारियों तथा सरकार से विकास कार्यों के बारे सीधा संवाद कर सकते है।