-
Advertisement
Himachal | BY Election | Result |
हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा के तीन उपचुनाव में कांग्रेस ने दो सीट पर जीत दर्ज की है तो बीजेपी एक सीट जीतने में सफल रही है। ये तीनों ही सीटें वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान निर्दलीयों ने जीती थी। लेकिन राज्यसभा चुनाव के दौरान हुए उलटफेर के बाद तीनों ही निर्दलियों ने बीजेपी ज्वाइन कर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद हुए उपचुनाव में अब इन तीन सीटों में से दो पर कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है तो एक पर बीजेपी जीत गई है। यानी अब हिमाचल में कोई निर्दलीय विधायक नहीं बचा है। उपचुनाव में देहरा में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने बतौर कांग्रेस कैंडिडेट जीत दर्ज की है। इसी तरह नालागढ़ में कांग्रेस के हरदीप बाबा तो हमीरपुर में बीजेपी के आशीष शर्मा ने जीत दर्ज करवाई है।