-
Advertisement
हिमाचल महिला Congress ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, बढ़ती महंगाई पर जताई चिंता
शिमला। प्रदेश महिला कांग्रेस (Congress) ने आज बढ़ती महंगाई के विरोध में राजभवन जाकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को एक ज्ञापन दिया। महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का बढ़ती महंगाई पर कोई भी नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि आलू, प्याज, टमाटर जो कभी 10 व 20 रुपये किलो मिलता था, वह आज 80 रुपये तक बिक रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कालाबजारी व मुनाफाखोरी को बढ़वा दे रही है। यही बजह है कि इनके मूल्य आज आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार दालें व खाने का तेल भी बहुत महंगा हो गया है। पूर्व कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए डिपुओं के माध्यम से पीडीएस (PDS), सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सशक्त बनाते हुए सरकारी उपदान पर आटा, चावल, गदम, नमक, खाने का तेल व दालें देने की एक कारगर व्यवस्था की थी, पर दुख की बात है कि आज यह व्यवस्था दम तोड़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदेश भर में Congress का हो हल्ला, #Shimla में तोड़ी धारा-144
महिला कांग्रेस ने त्योहार के इस सीजन में पीडीएस के तहत 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी देने को भी हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि इस महंगाई के दौर में सरकार लोगों के जीवन के साथ एक बड़ा भद्दा मजाक कर रही है। महिला कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़े बस किरायों, बढ़ी बिजली व पानी की दरों व पेट्रोल, डीजल व एलपीजी सिलेंडर के मूल्यों को तत्काल कम करने व लोगों को इस महंगाई से राहत देने की गुहार राज्यपाल से लगाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group