-
Advertisement
HP Weather: पालमपुर में सबसे अधिक 230 मिलीमीटर बारिश, रेड अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल (Himachal) में पिछले कल से बारिश का दौर जारी है। बारिश (Rain) के चलते कई जगहों पर भूस्खलन (Landslide) के चलते मार्ग बंद हो गए थे। साथ ही लोगों के घरों में पानी घुस गया है। पिछले 24 घंटे में पालमपुर (Palampur) में सबसे अधिक 230 मिलीमीटर बारिश हुई है। देहरा में 185, गमरूर में 165, सुजानपुर टिहरा में 156, गुलेर में 124, जोगिंद्रनगर में 112, बिलासपुर में 104, अंब में 98, बंजार में 92, बैजनाथ में 90, नादौन व नगरोटा सूरियां में 89-89, भरेड़ी में 85, हमीरपुर में 77, मैहरे में 76, पांवटा साहिब में 72, ऊना में 71, धर्मशाला में 64, भोरंज में 61, कांगड़ा में 59, झंडुता और मंडी में 50-50, बलद्ववाड़ा में 48, नालागढ़ में 39, सुंदरनगर में 37, बजौरा व नैना देवी में 35-35 मिलीमीटर बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में बारिश का कहरः भूस्खलन से कई मार्ग बंद, जलभराव से घरों को खतरा
21 से 23 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी
हिमाचल में शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी, चंबा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा में आज के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी हुआ है। यहां पर कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश व गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं, कल के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। उक्त जिलों में 21 से 23 जुलाई तक येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। भारी बारिश व गरज के साथ बिजली गिरने का अनुमान है। 25 जुलाई तक हिमाचल में मौसम खराब रहेगा। बारिश के चलते लैंडस्लाइड व पेड़ उखड़ने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में पर्यटकों व आम लोगों को नदी व नालों के किनारे ना जाने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: चंड़ीगढ- मनाली एनएच भूस्खलन के चलते हुआ बंदः पहाड़ी से गिर रहा मलबा, पर्यटक भी फंसे
न्यूनतम और अधिकतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 16.6 और अधिकतम 21.6, सुंदरनगर में 21.7 और 28.9, भुंतर में 21.6 और 33.0, कल्पा में 16.2 और 25.6, धर्मशाला (Dharamshala) में 20.2 और 28.8, ऊना (Una) में 23.6 और 35.4, नाहन में 23.1 और 27.5, केलांग में 16.0 और 26.8, पालमपुर में 20.5 और 26.5, सोलन (Solan) में 20.4 और 29.6, मनाली में 19.6 और 27.4, कांगड़ा में 23.0 और 32.1, मंडी (Mandi) में 21.1 और 29.3, बिलासपुर में 23.0 और 28.0, हमीरपुर में 23.2 और 27.2, चंबा में 23.5 और 31.6, डलहौजी में 17.4 और 22.6 व कुफरी में 15.0 और 18.9 डिग्री सेल्सियस है।