-
Advertisement
हिमाचल पंचायत चौकीदार संघ के अध्यक्ष ने दी आत्मदाह की धमकी
शिमला। हिमाचल पंचायत चौकीदार संघ (Himachal Panchayat Chowkidar Union) ने सरकार को मांगें मानने के लिए 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है। संघ से अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर 15 अगस्त तक मांगें नहीं मानी गई तो वह रिज पर आत्मदाह कर लेंगे। बता दें कि हिमाचल के पंचायत चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शिमला एसबीआई (SBI) के बाहर पंचायत चौकीदार स्थाई नीति की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं। हर दिन 5-5 चौकीदार अनशन पर बैठेंगे।
यह भी पढ़ें: मिड-डे मील वर्करों का प्रदर्शन- इतने कम वेतन में गुजारा करना संभव नहीं
संघ के अध्यक्ष जगदीश चंद का कहना है कि पिछले 40 साल से पंचायतों में 12 घटे की ड्यूटी (Duty) देते हैं। वह नौकरी तो कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए कोई स्थाई नीति अभी तक नहीं बनाई गई है। उन्हें महंगाई के इस दौर में मात्र 5,300 मानदेय (Honorarium) दिया जा रहा है। सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अन्य विभागों में तैनात चौकीदारों के लिए सरकार ने नीति बनाई बनाई है। मनरेगा सहायकों तक के लिए सरकार ने नीति बनाई है, लेकिन 3,200 से ज़्यादा पंचायत चौकीदारों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…