-
Advertisement
हिमाचल के खिलाड़ी राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में दिखाएंगे दमखम
धर्मशाला। तमिलनाडु के नागरकोइल (Nagercoil in Tamil Nadu) में 27 दिसंबर से सात जनवरी तक राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता (National Weightlifting Championship) चलेगी। इस प्रतियोगिता में जाने से पहले नगरोटा बगवां के रेनबो इंटरनेशनल स्कूल (Rainbow International School) में सात दिवसीय अभ्यास शिविर लगाया जाएगा। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें:FIFA World Cup : ग्रुप-स्टेज अंतिम मुकाबले में कैमरून ने ब्राजील को चटाई धूल
कांगड़ा जिले से महिला वर्ग में मनीषा कुमारी, प्रियंका, राधिका कटोच (Radhika Katoch), मनीषा, ऊषा देवी, कृतिका, कनिका और पूजा, पुरुष वर्ग में अभिषेक जंवाल, तरुण कुमार, जतिन, साहिल कुठलेहडिया, अभिषेक और शुवंश ठाकुर के नाम शामिल हैं। सोलन से अनामिका, ईश्वर सिंह, शाम लाल, अश्वर खान, गोल्डी खान, याद राम और गौतम मेहता होंगे। ऊना जिले से महिला वर्ग में काजल चौधरी (Kajal Chaudhary) , प्रज्ञा शर्मा, पल्लवी चौधरी, तान्या, तनीषा रानी और अनामिका को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा किन्नौर से नताशा नेगी और चंबा से कल्याण सिंह प्रतियोगिता में भाग लेंगे। हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और सचिव राज कुमार जम्वाल ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हिमाचल के 29 खिलाड़ियों को चयन किया गया। यह खिलाड़ी जूनियर यूथ और सीनियर वर्ग में दमखम दिखाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group