-
Advertisement
वॉलीबॉल टीम के चयन पर बवाल: सीएम सुक्खू से मिले खिलाड़ी, दिए जांच के आदेश
Himachal Volleyball Team Selection Controversy: हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल टीम (Volleyball Team) के चयन को लेकर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि वॉलीबॉल टीम चयन (Volleyball Team Selection) में भेदभाव हुआ है और मामला सीएम सुखविंदर सुक्खू (CM Sukhwinder Sukhu)तक पहुंच गया है। ट्रायल प्रकिया में बाहर हुए खिलाड़ियों ने सीएम सुक्खू से मुलाकात भी की। सीएम ने मामले पर एक्शन लेते हुए खेल विभाग के निदेशक (Director of Sports Department)को तुरंत प्रभाव से जांच करने को कहा है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से भी मिले खिलाड़ी
खिलाड़ियों का आरोप है कि चयन कमेटी ने प्रतिभा को दरकिनार कर कोच ने अपने बेटे को टीम में शामिल करवाया हैं। खिलाड़ियों का कहना है राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल कैंप में शामिल हो चुके खिलाड़ी और पिछले कई साल से वॉलीबॉल टीम (Volleyball Team ) में खेल रहे खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। ट्रायल से निराश खिलाड़ियों ने कैमरे के सामने ऑन रिकॉर्ड ट्रायल (On Record Trial)दोबारा करवाने की मांग की। यदि चयनित खिलाड़ी उनसे बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो वह खुद ही बाहर हो जाएंगे और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस मामले को लेकर आधा दर्जन खिलाड़ियों ने ऊना में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri)से भी मुलाकात की है।
26 और 27 दिसंबर को लिए थे ट्रायल
जाहिर है सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता (Senior National Volleyball Championship)7 से 13 जनवरी तक जयपुर में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के दृष्टिगत हिमाचल की वॉलीबॉल टीमों के चयन के लिए ट्रायल शिमला के इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में 26 और 27 दिसंबर को लिए गए। इस ट्रायल में 70 लडक़े और 45 के लगभग लड़कियों ने भाग लिया। इस मे एक महिला वॉलीबॉल ओर पुरुष वॉलीबॉल टीम का चयन किया गया। लेकिन कुछ खिलाडिय़ों ने टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं।
वॉलीबॉल खिलाड़ी ने लगाए थे आरोप
ट्रायल देने आए वॉलीबॉल खिलाड़ी ने एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि चयनकर्ताओं ने टीम में सिर्फ अपने चहेतों को चुना है। वहीं इस मामले में पर चयन कमेटी में शामिल अर्जुन अवार्डी संजय कुमार फोगाट ने कहा कि टीम चयन में पूरी पारदर्शिता बरती गई। उन्होंने कहा कि सबको बराबर मौका दिया गया जो बेहतरीन खिलाड़ी थे उनका टीम में चयन हुआ है। सभी खिलाडिय़ों को पूरा मौका दिया गया है इस ट्रायल में 70 लडक़े और 45 लड़कियों ने भाग लिया था।
संजू चौधरी