-
Advertisement
HP_Corona_Update: हिमाचल में बढ़ा ठीक होने वालों का आंकड़ा, आज 911 ने जीती जंग, 171 नए मामले
शिमला। हिमाचल में बुधवार को शाम पांच बजे तक 171 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) के नए मामले सामने आए हैं। इसके आलावा आज रिकवर होने वालों का आंकड़ा काफी अच्छा रहा। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार आज अब तक 911 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। आज कोरोना संक्रमण (Corona infection) के चलते आठ लोगों की जान भी गई है। आज सामने आए मामलों के साथ ही हिमाचल (Himachal) का आंकड़ा 50367 पहुंच गया है। जिसमें अभी भी 6044 एक्टिव केस हैं। हिमाचल में अब तक 43442 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona Update: कुल आंकड़ा 50 हजार पार, आज जांच के लिए आए रिकॉर्ड सैंपल
हिमाचल के 8 जिलों में सामने आए 171 मामले
हिमाचल में आज सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा शिमला (Shimla) जिला से हैं। शिमला से 48 मामले, चंबा से 37, मंडी से 30, सिरमौर से 27, सोलन से 19, कांगड़ा से 8 और बिलासपुर से एक कोरोना (Corona) का नया मामला सामने आया है। वहीं आज रिकवर होने वालों में सबसे ज्यादा मंडी जिला से हैं। मंडी में आज 380 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हुए हैं। इसके अलावा सोलन से 195, शिमला से 174, ऊना से 33, चंबा से 44,बिलासपुर से 38, कांगड़ा से 27, सिरमौर से 9 और लाहुल स्पीति से 7 मामले सामने आए हैं।