-
Advertisement
HPBOSE 12th Result: मेरिट में बेटियों का दबदबा, तीनों स्ट्रीम में आगे
HPBOSE 12th Result Out: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित (Result Out) कर दिया है। इस साल 12वीं का रिजल्ट 73.76 फीसदी रहा है। साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों स्ट्रीम की मेरिट लिस्ट (Merit List) में कुल 90 स्टूडेंट्स ने स्थान हासिल किया है। इनमें आर्ट्स स्ट्रीम में 38, कॉमर्स स्ट्रीम में 21 और साइंस स्ट्रीम में 31 स्टूडेंट्स शामिल हैं। 12वीं कक्षा की ओवरऑल टॉप-10 मेरिट लिस्ट में बेटियों का दबदबा देखने को मिला है। मेरिट लिस्ट में 41 टॉपर (Topper) हैं। इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं।
ओवरऑल टॉपर बनी कामाक्षी और छाया
98.80 फीसदी अंक हासिल कर भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ की छात्रा कामाक्षी शर्मा (Kamakshi Sharma) और स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छाया चौहान ओवरऑल टॉपर बनी हैं। दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए।
एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर श्रुति शर्मा ने 98.40 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान, घुमारवीं के मिनर्वा स्कूल की एंजल और हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर हमीरपुर के पीयूष ठाकुर 98.20 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान हासिल किया है।
वहीं, 12वीं कक्षा की टॉप 10 मेरिट सूची में चौथा स्थान हासिल करने वाली जिला मंडी के एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल अनंतनगर तताहर की साइंस स्ट्रीम की छात्रा पलक ठाकुर लेफ्टिनेंट बनना चाहती हैं। पलक ठाकुर ने 500 में से 490 अंक लेकर मेरिट में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
यह भी पढ़े:HPBOSE ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, 41 छात्र टॉप 10 में
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। बताया कि 85,777 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 63,092 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 25 दिन में रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
-रविंद्र चौधरी