-
Advertisement
![JOA-IT-Paper-leak-case](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/01/JOA-IT-Paper-leak-case.jpg)
पेपर लीक मामला: मुख्य आरोपी उमा आजाद को 14 तक न्यायिक हिरासत में भेजा
हमीरपुर। हिमाचल में जेओए आईटी पेपर लीक मामले (JOA IT Paper Leak Case) की मुख्य आरोपी उमा आजाद को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गयाए जहां उन्हें अब 14 जनवरी तक बाकी आरोपियों के साथ न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है। वहीं आरोपियों से विजिलेंस टीम (Vigilance Team) गहनता से पूछताछ कर रही है जिससे आगे आने वाले दिनों जांच में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं। विजिलेंस की टीम कार्यालय के दस्तावेजों प्रतिदिन खंगाल रही है व अधिकारियों व कर्मचारियों से भी गहनता से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सीबीआई ने 12 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा अधिकारी
कर्मचारी चयन आयोग में भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले में 8 आरोपियों को कोर्ट ने पुलिस रिमांड (Police Remand) के बाद अब सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विजिलेंस ने इन 8 आरोपियों से गहनता से पूछताछ की है और अब सुई पूर्व सचिव (Former Secretary) की ओर घुम गई है। क्योंकि पूर्व सचिव काफी लंबे अरसे से यहीं पर डेरा जमाए हुए थे और अब विजिलेंस इनसे पूछताछ तो कर रही हैए लेकिन मामला दर्ज नहीं हो पाया है। जब तक इनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो पाएगा तब तक इस मामले की वास्तविक स्थिति सामने नहीं आ पाएगी। अभी तक पूर्व सचिव के खिलाफ अनुमति नहीं है।