-
Advertisement
बोलेरो को साइड में करने को कहा तो एचआरटीसी के ड्राइवर-कंडक्टर को पीटा
शिमला। रामपुर में लबाना सदाना (Labana Sadana) जा रही बस के चालक और परिचालक (Driver-Conductor) को बोलेरो गाड़ी के मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीट दिया। बताया जा रहा है कि बस चालक तिलक राज (Tilak Raj) और परिचालक माखन ने बीच में खड़ी हुई बोलेरो कैंपर को साइड में हटाने को कहा तो उसका चालक भड़क गया। साथ ही वह गाली-गलौज भी करने लगा।
यह भी पढ़ें:सहायक अभियंता को दफ्तर में आकर पीटा, गाली-गलौज भी किया
उस दौरान तो मामला शांत हो गया मगर रात के आठ बजे जब वह अपने कमरे में पहुंचे तो बोलेरो (Bolero) का चालक अपने साथियों सहित आ धमका और मारपीट करनी शुरू कर दी। परिचालक ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसकी टिकट मशीन भी तोड़ दी। इसके बाद हमलावर उन्हें कमरे में बंद कर वहां से भाग गए।
आसपास के लोगों ने उसकी चीख-पुकार सुनकर दरवाजा खोला। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। झाकड़ी पुलिस ने शिकायत के आधार पर बोलेरो कैंपर चालक समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group