-
Advertisement
हिमाचल: महिला को भारी पड़ने वाली है ‘थप्पड़ की गूंज’, HRTC ड्राइवर यूनियन दी ये धमकी
शिमला। महिला को रुआब झाड़ना भारी पड़ने वाला है। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन (HRTC Driver Union) ने अब महिला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिला के खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज करवाई है। वहीं, महिला के रौब झाड़ते हुए वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने भी कार्रवाई की मांग की है। इधर, यूनियन मांग कर रही है कि उक्त महिला को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो शिमला से खडेला रूट पर कोई भी चालक बस लेकर नहीं जाएगा। साथ ही यूनियन ने प्रशासन से मांग कि है कि चालक और परिचालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: HRTC बस ना रोकना चालक को पड़ा भारी, गुस्साई महिला ने की बदसलूकी, जड़ा थप्पड
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया पर बीते दिन एक जमकर वायरल हुआ था। वीडियो हिमाचल की राजधानी शिमला के रामपुर का था। जहां पर एचआरटीसी के चालक को बस ना रोकना महंगा पड़ गया। बस नहीं रूकने से गुस्साई एक महिला ने निजी कार से बस का पीछा किया। बस (Bus) रोक कर चालक के साथ बदसलूकी की। यही नहीं गुस्साई महिला ने कथित तौर पर बस चालक को थप्पड़ जड़ दिए। अब शिमला के इस थप्पड़ कांड ने तूल पकड़ लिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पत्नी को फोन पर तलाक देकर रिश्ता तोड़ा, अब सलाखों के पीछे
ड्राइवर ने नहीं रोकी थी बस
शिमला से खडेला जा रही बस को रास्ते में एक महिला ने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक महेंद्र ने पहले से खचाखच भरी बस को रोकना मुनासिब नहीं समझा। आगे बढ़ गया। इसी पर महिला तिलमिला गई। निजी कार से बस का पीछा करना शुरू कर दिया। बस को बीच सड़क पर रोक चालक के साथ बदतमीजी की। महिला की दादागिरी पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।