-
Advertisement
Kangra में 7 साल का बच्चा, BSF जवान व बैंककर्मी सहित 4 Corona positive
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला( Kangra Distt) में रविवार सुबह 4 लोग कोरोना संक्रमित ( Corona infected) पाए गए हैं। इन में 7 साल का बच्चा , बीएसएफ का जवान ( BSF Jawan) और एक बैंक कर्मी शामिल है। फतेहपुर के गुरयाल का सात सा बच्चा अपने माता- पिता के साथ दिल्ली ( Delhi)से कार में आया था और होम क्वारंटाइन था। तलवाड़ापंजाब में कोरोना पॉजिटिव( Corona positive) के संपर्क में आने से 36 वर्षीय बैंक कर्मचारी भी संक्रमित हो गया है। यह हरोली, फतेहपुर का रहने वाला है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में 30 नए मामले आए सामने; ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 500 पार
गत 18 जून को जम्मू से लौटा छन्नी इंदौरा का रहने वाला 54 वर्षीय बीएसएफ जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा ट्रेन से 18 जून को पटानकोट पहुंचा लोढवां का रहने वाला 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह युवक मोहटली में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन था। सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी को कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा जिला कांगड़ा के दो लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इन में एक 46 वर्षीय निवासी सकॉट नगरोटा बगवां और दूसरा 51 वर्षीय जगनाली , फतेहपुर का रहने वाला है। ये सभी कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में थे। इसके बाद दोनों को अब घर पर 7 दिन के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। इसके सात ही जिला कांगड़ा में संक्रमितों की संख्या 255 पहुंच गई है। और 115 सक्रिय मामले हैं। हिमाचल की बात करें को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 के करीब पहुंचने वाला है।