-
Advertisement
Asia Cup : कल पाकिस्तान से होगा टीम इंडिया का मुकाबला, श्रीलंका पहुंचे खिलाड़ी
Asia Cup T20 Cricket Tournament : कल भारत में फिर क्रिकेट (Cricket) का रोमांच देखने को मिलेगा क्योंकि कल बेहद रोमांचक मुकाबला क्रिकेट प्रेमी देखेंगे। भारतीय महिला क्रिकेट (Indian women Cricket Team) टीम कल में एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम के साथ मुकाबला करेगी। बता दें, इन मुकाबलों के लिए टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है।
✈️ A journey filled with smiles and banter from Chennai to Dambulla! 🇱🇰
All set for #WomensAsiaCup2024 😎#TeamIndia | #ACC pic.twitter.com/FGl3HVCNbW
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 17, 2024
टीम पर खिताब बचाने की जिम्मेदारी
आपको बता दें, इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को ग्रुप ए में रखा गया है। टीम का पहला मैच 19 जुलाई को पाकिस्तान से होने वाला है। वहीं, इसी दिन संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के बीच मुकाबला होना है। मेजबान श्रीलंका(Sri Lanka), मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश ग्रुप बी में हैं। बांग्लादेश (Bangladesh) में अक्टूबर में होने वाले विश्व कप (World Cup) के मध्यनजर यह टूर्नामेंट बेहद ख़ास है। इस समय टीम इंडिया एशिया कप की चैंपियन है ऐसे में टीम पर यह खिताब बचाने की जिम्मेदारी है।
कब होंगे टीम इंडिया के मुकाबले
19 जुलाई : भारत Vs पाकिस्तान – शाम 7:00 बजे, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
21 जुलाई: भारत Vs यूएई – दोपहर 2:00 बजे, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
23 जुलाई भारत Vs नेपाल – शाम 7:00 बजे, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
एशिया कप 2024 के लिए टीम
हरमनप्रीत कौर (Captain), ऋचा घोष (Vicket keepar), उमा छेत्री (विकेट कीपर ), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजाना सजीवन