-
Advertisement
बिना पंजीकरण के Delhi से Shimla पहुंचा कर्मी, इंडियन कॉफी हाउस सील
शिमला। राजधानी शिमला के इंडियन कॉफी हाउस (Indian Coffee House) का एक कर्मचारी दिल्ली से बिना पंजीकरण और कोविड-19 रिपोर्ट (Covid-19 Report) के शिमला पहुंच गया। कॉफी हाउस में जाकर सीधा किचन में जा पहुंचा। जब कॉफी हाउस मैनेजर ने उससे हिमाचल आने के लिए पंजीकरण और कोविड जांच रिपोर्ट के बारे पूछा तो वह मैनेजर से उलझ पड़ा। मैनेजर ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को दी। इसके बाद कर्मचारी को संस्थागत क्वारंटाइन (Institutional quarantine) में भेजा गया। साथ ही मामला भी दर्ज किया गया। एतिहातन तौर पर कॉफी हाउस को सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः हिमाचल में दो आर्मी जवानों और एक महिला डॉक्टर सहित 26 नए पॉजिटिव
यह कर्मचारी पिछले लगभग 20 वर्ष से कॉफी हाउस में काम कर रहा है। कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) के चलते यह कर्मचारी काफी दिन से दिल्ली में ही रह था। आज बिना पंजीकरण और कोविड जांच रिपोर्ट के कॉफी हाउस पहुंच गया। इससे कॉफी हाउस के स्टाफ में हड़कंप मच गया। डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि कॉफी हाउस में एक कर्मी के बिना पंजीकरण और कोविड रिपोर्ट के पहुंचने के बाद जानकारी मिलते ही कॉफी हाउस को सील कर दिया है। कर्मचारी का टेस्ट लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कर्मी परमाणु से टैक्सी में सोलन और सोलन से बस (Bus) द्वारा शिमला पहुंचा है। इसके पास कोई पास और कोरोना की रिपोर्ट नहीं है। बिना पास के किसी के भी जिला में प्रवेश की अनुमति नहीं है। कॉफी हाउस के मैनेजर ने कहा कि कर्मी को जब पास और जांच करवाने को लेकर पूछा गया तो यह गाली गलौच करने पर उतर आया, जिसके बाद इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई, जिसके बाद कॉफी हाउस को सील कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group