-
Advertisement
कबड्डी का गोल्ड लेकर घर लौटीं रितु नेगी, सरकार से कह दी यह बड़ी बात
पांवटा साहिब। हांगझोऊ एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में गोल्ड लेकर घर लौटीं भारतीय महिला कबड्डी टीम (Indian Kabaddi Team) की कप्तान रितु नेगी का पांवटा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर ने गुरुवार को पांवटा में अपने निवास पर उनका सपरिवार शानदार अभिनंदन किया। साथ ही कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने भी रितु नेगी का स्वागत किया।
इस मौके पर रितु नेगी ने कहा कि इस बार टीम की काफी अच्छी तैयारी थी। सबसे ज्यादा संघर्षपूर्ण मुकाबला ईरान (Toughest Fight Against Iran) की टीम के साथ लग रहा था, लेकिन चीनी ताइपे ने इस बार अच्छी तैयारी की थी। उन्होंने सबसे ज्यादा नजदीकी मुकाबला खेला। फाइनल मैच में भारतीय टीम को उन्होंने एक-एक अंक के लिए खूब तड़पाया।
यह भी पढ़े:कबड्डी में गोल्ड दिलाने वाली बेटियां लौटी ‘घर’, ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत
गोल्ड मेडलिस्ट को जॉब, ज्यादा कैश प्राइज मिले
भारत सरकार की तरफ से इस बार अच्छी सुविधाएं दी गईं। रितु ने कहा कि हिमाचल सरकार को सभी गोल्ड मेडलिस्ट को जॉब (Job) देने पर गंभीरता से सोचना चाहिए। हिमाचल सरकार को खुद नौकरी ऑफिर करनी चाहिए और कैश प्राइज (Cash Prize) को बढ़ाना चाहिए। अन्य राज्यों में गोल्ड मेडलिस्ट के लिए कैश प्राइज काफी ज्यादा है। रितु नेगी ने भारतीय टीम की कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों, कोच स्वर्गीय हीरा सिंह नेगी, रतन लाल ठाकुर, रेलवे कोच व सिरमौर संघ को दिया है।