-
Advertisement
न्यूयॉर्क के पहले दक्षिण एशियाई जज बने भारतीय मूल के अरुण सुब्रमण्यन
अमेरिका की सीनेट ने भारतीय मूल के वकील अरुण सुब्रमण्यन को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले का जिला न्यायाधीश नियुक्त करने की पुष्टि कर दी। इस तरह वह इस जिला अदालत के न्यायाधीश बनने वाले पहले दक्षिण एशियाई व्यक्ति बन गये। अमेरिकी सीनेट ने सुब्रमण्यन को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले (एसडीएनवाई) के न्यायाधीश पद पर नियुक्ति करने की पुष्टि मंगलवार शाम को 37 के मुकाबले 58 मतों से की।
1970 के दशक में अमेरिका गए थे अरुण के माता पिता
सीनेट के नेता सीनेट चक शूमर ने कहा- हमने अरुण सुब्रमण्यन के एसडीएनआई न्यायाधीश के रूप में पुष्टि की है। वह प्रवासी भारतीय के पुत्र हैं और इस जिला अदालत के न्यायाधीश बनने वाले पहले दक्षिण एशियाई व्यक्ति बन गये हैं। उन्होंने अपना करियर लोगों के लिए लड़ने के लिए समर्पित किया है।
सुब्रमण्यन का जन्म 1979 में पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में हुआ था। उनके माता-पिता 1970 के दशक की शुरुआत में भारत से अमेरिका आ गए थे। उनके पिता ने कई कंपनियों में कंट्रोल सिस्टम इंजीनियर के रूप में काम किया था और उनकी मां भी नौकरी करती थीं। उन्होंने 2001 में केस वेस्टर्न रिजर्व विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान और अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। सुब्रमण्यन ने 2004 में कोलंबिया लॉ स्कूल से ज्यूरिस डॉक्टर की पढ़ाई की। वह वर्तमान में न्यूयार्क के सुसमन गोडफ्रे एलएलपी में साझेदार हैं जहां वह 2007 से काम कर रहे हैं। उन्होंने सार्वजनिक और निजी संस्थाओं के लिए अब तक एक अरब डॉलर से ज्यादा का भुगतान कराने में मदद की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group