-
Advertisement
हिमाचल: एक साल में कांग्रेस कैसे देगी एक लाख नौकरियां, बैठक में उद्योग मंत्री ने बताया प्लान
शिमला। हिमाचल की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) ने युवाओं को एक लाख रोजगार देने के लिए बनाई कैबिनेट सब कमेटी (Cabinet Sub Committee) की बैठक सोमवार को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में हुई। बैठक में विभिन्न विभागों से 15 दिन के अंदर विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों (Vacant Posts) की रिपोर्ट मांगी गई है। इसके साथ ही उन पदों की भी जानकारी मांगी गई, जिन पदों पर भर्ती के लिए सूचना हुई लेकिन भर्ती नहीं हुई। इसके अलावा बैठक में भर्तियों की वजह से सरकार पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ का भी ब्योरा मांगा गया।
यह भी पढ़ें: युवाओं का भविष्य संवारेगी सुक्खू सरकार, खेल से लेकर गुणात्मक शिक्षा से करेगी सर्वांगीण विकास
कमेटी में हर्षवर्धन चौहान (Industries Minister Harshvardhan Chauhan) के साथ रोहित ठाकुर और जगत सिंह नेगी भी शामिल रहे। हालांकि जगत सिंह नेगी बैठक से नदारद रहे। बैठक में सरकारी दफ्तरों में भर्तियों पर विचार विमर्श हुआ। बैठक के बाद हर्षवर्धन चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी विभागों में खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी गई है। इसके साथ ही ऐसे पदों की जानकारी दी गई है जिन पदों पर भर्ती के लिए सूचना हुई मगर पदों पर भर्ती नहीं हुई। इसके अलावा हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि 5 साल में एक लाख नौकरी (Jobs) देने का वादा है, जिसे पूरे कार्यकाल में बांटे तो हर साल 20 हज़ार नौकरियां दी जाएगी। इसके लिए भी विभागों से पूछा गया है कि इसकी वजह से हर वर्ष कितने रुपए का आर्थिक बोझ पड़ेगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि विभागों से 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है और इसको लेकर ब्रॉड आउट लाइन तैयार कर ली गई है।