-
Advertisement
हिमाचल में नौकरीः सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों के लिए इंटरव्यू
Security Guard: शिमला। हिमाचल प्रदेश में युवाओं के पास सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) की नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर के लिए जिला शिमला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सिक्योरिटी गार्ड के 120 पद निकाले गए हैं।
क्या रहेगी योग्यता और आयु सीमा
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, आयु वर्ग 21 से 37 वर्ष, हाइट 168 सेंटीमीटर से ऊपर तथा वज़न 56 से ऊपर होना चाहिए, जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस पद से संबंधित योग्यता रखता हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों व रिज्यूम सहित 5 मार्च, 2024 को उप-रोजगार कार्यालय रामपुर, 6 मार्च, 2024 को उप-रोजगार कार्यालय कुमारसैन, 7 मार्च, 2024 को उप-रोजगार कार्यालय ठियोग तथा 11 मार्च, 2024 को उप-रोजगार कार्यालय सुन्नी में प्रातः 10.30 बजे पहुंचे। अधिक जानकारी के लिए 85580-62252 पर संपर्क कर सकते हैं।