-
Advertisement
कोरोना के डर के बीच बड़ा फैसला, भारत में नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी
कोरोना के डर के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए देश में नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को मंजूरी दे दी है। ये फैसला पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कोरोना समीक्षा बैठक के ठीक एक दिन बाद ही ले लिया गया है। सरकार ने अपने फैसले में इंट्रानेजल वैक्सीन (Intranasal Vaccine) को मंजूरी दे दी है। यानी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की इस नेजल वैक्सीन को बूस्टर खुराक (Booster Dose) के तौर पर इस्तेमाल की आज से ही मंजूरी मिल गई है। ये वैक्सीन अभी केवल निजी अस्पतालों में ही मिलेगी। याद रहे कि केंद्र सरकार द्वारा इससे पहले भी नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी। बीती छह सितंबर को भारत के औषधि महानियंत्रक (Drug Controller General of India) ने उस समय केवल आपातकालीन उपयोग के लिए 18 साल के ऊपर के लोगों के लिए इसकी मंजूरी दी थी।