-
Advertisement
ईरान ने 180 मिसाइलों से बोला इजराइल पर हमला, कहां पर कितना हुआ नुकसान पढ़े
Iran attacks Israel: ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों (Ballistic missiles) से हमला किया है। इस हमलों से इजरायल (Israel)में तबाही कितनी मची है। इसे लेकर ईरान का दावा है कि उसकी 90 फीसदी यानी करीब 160 मिसाइलें टारगेट पर लगी हैं। ये हमला बेहद सटीक था जबकि इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने एक बयान जारी कर कहा कि इजरायल पर हमला हुआ है। ईरान ने 180 के करीब बैलिस्टिक मिसाइलों से हम पर हमला किया है। य ज्यादातर ईरानी मिसाइलों (Iranian Missiles) को हवा में ही मार गिराया है। यह इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम (Israeli Air Defense System) ड्रोन और एरो का कमाल है। इस हमलों में हताहतों की संख्या के बारे में इजरायल की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। इजरायल की मीडिया रिपोर्ट्स में एक फिलिस्तीनी नागरिक की मौत की बात कही गई है, वहीं दो इजरायली नागरिक भी घायल हुए हैं।
BREAKING NEWS
Iran officially launches Ballistic Missile attack on Israel! pic.twitter.com/ciim0nCxYk— Omwamba 🇰🇪 (@omwambaKE) October 1, 2024
एक करोड़ नागरिकों को बम शेल्टर में भेजा
इजरायल ने एक करोड़ नागरिकों को बम शेल्टर (Bomb Shelter) में भेज दिया था। वहीं ईरान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की बात कही है। ईरान ने कहा है कि इजरायल के आर्थिक ठिकानों को नुकसान पहुंचा सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया क्योंकि अमेरिका ने गाजा में युद्ध विराम का वादा किया है। ईरान के सैन्य प्रमुख जनरल मोहम्मद बेघरी ने ये जानकारी दी है।
पीएम नेतन्याहू ने दी चेतावनी
ईरान की सेना आईआरजीसी (IRGC) ओर से कहा गया है कि इजरायल के तीन सैन्य बेस को निशाना बनाया गया था। नेवातिम, हत्जेरिम और तेल नोफमें करीब 20 लड़ाकू विमान नष्ट हो गए हैं। ये एफ-35 और एफ-15 फाइट विमान थे। ईरान का कहना है कि यह हमला शहीद हानिया, शहीद सैयद हसन नसरल्लाह और निलफोरूशियान की हत्या के जवाब में किया गया है। इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने इन हमलों के बाद कहा है कि तेहरान में बैठे लोगों को बात समझ में नहीं आती है। ईरान जान जाएगा कि जो हम पर हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे।ईरान हमारी जवाबी कार्रवाई करने के इरादे के बारे में नहीं जानता है।