-
Advertisement

आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी
Ishan Kishan In India-A Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। टीम में लंबे वक्त से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Wicketkeeper batsman Ishan Kishan) की वापसी हुई। वहीं बोर्ड ने रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया। इंडिया-ए (India-A) और ऑस्ट्रेलिया-ए (Australia-A)के बीच 31 अक्टूबर से दो फर्स्ट क्लास (चार दिवसीय) मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो मैच खेलने के बाद इंडिया-ए की टीम भारत की सीनियर पुरुष टीम के खिलाफ तीन दिन के इंट्रा स्क्वाड मैच में हिस्सा लेगी। इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच पहला फर्स्ट क्लास मैच (First Class Match) मकाय में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला मेलबर्न में होगा। फिर सीनियर पुरुष टीम के खिलाफ इंडिया-ए का इंट्रा स्क्वाड मैच पर्थ में खेला जाएगा।
🚨 NEWS 🚨
Ruturaj Gaikwad to lead India A for tour of Australia.
Squad details 🔽 #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) October 21, 2024
ईशान किशन ने भारत की सीनियर पुरुष टीम के लिए आखिरी मैच नवंबर 2023 में टी20 के जरिए खेल था। इसके बाद ईशान ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक लिया था, लेकिन ईशान इस ब्रेक के बाद अब तक टीम इंडिया (Team India) में वापसी नहीं कर सके हैं।
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान।
नेशनल डेस्क