-
Advertisement
इजराइली सेना का दावा- एयर स्ट्राइक में मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह
Hassan Nasrallah killed: इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah chief Hassan Nasrallah )को लेकर बड़ा दावा किया है। आईडीएफ के अनुसार बेरूत हमले (Beirut attacks)में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया। दुनिया को नसरल्लाह अब नहीं डरा पाएगा। इजराइली सेना ने शुक्रवार की देर रात हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर भीषण हमला किया था। इस हमले के बाद ही उसने हिजबुल्लाह चीफ( Hezbollah chief)के मारे जाने बात कही थी।
Hassan Nasrallah will no longer be able to terrorize the world.
— Israel Defense Forces (@IDF) September 28, 2024
नसरल्लाह की हत्या के बाद इजराइली सेना (Israeli army) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हलेवी ने चेतावइजराइली सेनानी देते हुए कहा है कि अगर किसी ने इजराइल और उसके नागरिकों को धमकाने की कोशिश की तो उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। टूलबॉक्स में टूल का अंत नहीं है। कहने का मतलब साफ है कि इजराइल के नागरिकों को जो धमकाएगा हम उन तक किसी भी तरह पहुंच जाएंगे। आईडीएफ ने बयान जारी कर कहा कि नसरल्लाह के साथ-साथ हिजबुल्लाह के अन्य कमांडर (Commander) भी मारे गए। नसरल्लाह को तब निशाना बनाया गया जब वह बेरूत के दाहिया में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर में मौजूद था। थे और इजराइली नागरिकों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में लगे हुए थे। इजराइल ने रात भर बंकर बस्टर बम से लेबनान (Lebanon)में तबाही मचाई। हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 60 बंकर रॉकेट दागे। इस दौरान इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। इजराइली सेना का दावा है इस भीषण हमले में हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर पूरी तरह से तबाह हो गया। हिजबुल्लाह मुख्यालय में कोई भी जिंदा नहीं बचा है। जो भी अंदर था सभी लोग मारे गए।