-
Advertisement
JK Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण की वोटिंग, सात जिलों की 40 सीटों पर घमासान
Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024 Phase Three : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आखिरी चरण की वोटिंग (Last Phase Voting) जारी है। आज यानी मंगलवार को विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) के तीसरे और अंतिम चरण के लिए सात जिलों में वोटिंग हो रही है। आखिरी चरण के चुनाव में 39.18 लाख मतदाता जम्मू से लेकर कश्मीर तक के 40 विधानसभा क्षेत्रों में 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।
#JKAssemblyPolls2024
First Voter shared her reaction in pink polling station in PS 11 Mastan, Gurez.#NoVoterToBeLeftBehind #IVote4Sure #Elections2024 #MyVoteMyPride@ECISVEEP @ddnews_jammu @diprjk @dcbandipora @dicbandipora pic.twitter.com/HhEmY4p6dY— CEO UT OF J&K (@ceo_UTJK) October 1, 2024
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस दौरान वह मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों का अभिवादन करते दिखाई दिए।
-रमेश कुमार