-
Advertisement
‘सोने की थाली में मिला फिल्मी करियर….. आखिर ट्विंकल खन्ना पर क्यों भड़कीं कंगना?
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं, वह किसी भी बात को कहने से बिल्कुल कतराती नहीं हैं। अकसर इसी अंदाज को लेकर वह चर्चा में भी रहतीं हैं। फिलहाल, एक्ट्रेस के निशाने पर अब अक्ष्य कुमार की पत्नी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आ गईं हैं। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्विंकल का एक वीडियो साझा कर उनपर निशाना साधा है। वीडियो में एक्ट्रेस पुरुषों की तुलना पॉलीथीन बैग (Polythene Bag) से करती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसे लेकर कंगना उन पर भड़क गई हैं।
‘चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए नेपो किड्स……….
कंगना रनौत ने ट्विंकल खन्ना को नेपो किड बताते हुए लिखा- “ ’ये विशेषाधिकार वाले लोग क्या हैं जो अपने मर्दों को पॉलिथीन बैग कहते हैं, क्या वे कूल बनने की कोशिश कर रहे हैं? चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए नेपो किड्स (Nepo Kids) को सोने की थाली में फिल्मी करियर (Fims Carriers) मिला, लेकिन निश्चित रूप से वे इसके साथ बिलकुल न्याय नहीं कर सके। कम से कम वे मातृत्व की निःस्वार्थता में कुछ खुशी और पूर्णता पा सकते। वाकई में वे क्या करते हैं बनना चाहतें हैं? सब्जियां? क्या ये फेमिनिज्म है?’ कंगना रनौत की ये इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फिलहाल, ट्विंकल ने कंगना के इस बयान का कोई जवाब नहीं दिया है। ट्विंकल खन्ना का ये वीडियो एक पुराने इंटरव्यू का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े:Cinema Lovers के पास शानदार मौका, इस दिन महज 99रु. में देखें कोई भी फिल्म
ट्विंकल खन्ना और कंगना का वर्क फ्रंट
आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं, अभी वह एक लेखक (Author) हैं। कई किताबें उन्होंने लिखी हैं, पिछले साल नवंबर में ट्विंकल ने अपनी नई किताब ‘वेलकम टू’ पैराडाइज लॉन्च की थी। वहीं, बात की जाए कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की तो वह हाल ही में फिल्म ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आईं थी। इसके अलावा उनकी लोकसभा चुनाव को लेकर भी कई खबरें सामने आईं थी। फिलहाल, एक्ट्रेस फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी।
-मनोरंजन डेस्क