-
Advertisement
इंटर डाइट स्पोर्ट्स मीट में कांगड़ा रहा ओवरऑल चैंपियन
Inter Diet Sports Meet: अशोक राणा/ हमीरपुर। तीन दिवसीय इंटर डाइट स्पोर्ट्स मीट (Inter Diet Sports Meet) का समापन रविवार को विधिवत तरीके से हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी रहे। विभिन्न टीमों के बीच फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें कबड्डी के फाइनल (Final) में सिरमौर की टीम ने मंडी की टीम को हराया और खिताब जीता। वहीं, इंटर डाइट स्पोर्ट्स मीट में जिला कांगड़ा (Kangra) ओवरऑल चैंपियन बना है। प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों से आए 320 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।
बीजेपी के आरोपों पर धर्माणी का पलटवार
इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी (Minister Rajesh Dharmani) ने अपने संबोधन में कहा कि इंटर डाइट स्पोर्ट्स मीट के माध्यम से भावी शिक्षकों को खेलों में अपना दम दिखाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। राजेश धर्माणी ने कहा कि बीजेपी नेताओं के द्वारा कांग्रेस पर 14,000 करोड़ का कर्ज लेने का आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन बीजेपी नेताओं को जानना चाहिए कि जो कर्ज कांग्रेस ने लिया है, उसमें से 11,000 करोड़ का कर्ज तो बीजेपी का ही था।
कांग्रेस लाएगी ब्लैक पेपर
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले कल लोकसभा में श्वेत पत्र लेकर आई है उसमें अपनी उपलब्धियां ना दर्शाकर केवल पूर्व सरकार (Former Government) के ही इस तरह से व्याख्यान किया गया है जबकि होना यह चाहिए था कि वह अपनी उपलब्धियां गिनाते लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी ब्लैक पेपर लेकर आएगी जिसमें बीजेपी की सारी गलतियों का समावेश होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा चुनाव लड़ने का ट्रिक ढूंढती रहती है तथा नेगेटिव पॉलिटिक्स करती है। बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था जो कि पूरा नहीं किया। वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का भी वादा किया था लेकिन वह भी पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती थी कि महंगाई खत्म कर देंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
यह भी पढ़े:IND vs ENG: Virat Kohli -इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group