-
Advertisement
पहाड़ी की चट्टानों ने बंद किया खड़ापत्थर-शीलघाट संपर्क मार्ग
शिमला। प्रदेश में भारी बारिश ने आफत लाई हुई है। हर जगह नुकसान की खबरें आ रही हैं। प्रदेश के तमाम रोड बाधित हो चुके हैं। भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) की ओर से 14 अगस्त को भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। प्रदेशभर में सुबह से ही रुक-रुक बारिश हो रही है। शिमला जिले में भी भारी बारिश होने का समाचार है। इस कारण खड़ा पत्थर-शीलघाट ( Khara pathar-Shilghat link road) संपर्क मार्ग पहाड़ी से चट्टाने गिर गई हैं। इस कारण यातायात बाधित हो गया है। इन दिनों सेब सीजन का जोर है। कई सेब की गाड़ियां रास्ते में ही फंस गई हैं। प्रशासन ने मार्ग को ठीक करने का काम शुरू कर दिया र्है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हुई हिल्स क्वीन, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे
शिमला शहर में11 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल नेकहा कि प्रदेश में 24 घंटों के दौरान भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान शिमला सोलन, शिमला (Shimla) , बिलासपुर सहित कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं पर्यटकों, अप्रवासी लोगों और स्थानीय लोगों को नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group