-
Advertisement
सलमान की मिल गई गर्लफ्रेंड ! किसी का भाई किसी की जान एक्ट्रेस ने डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी
एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के साथ कई एक्ट्रेस के नाम जोडे जाते रहे हैं। इसी बीच इन दिनों एक नाम और सलमान खान के साथ जुड़ गया है। यानी सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की लिस्ट और लंबी हो गई है। सलमान इन दिनों किसी का भाई किसी की जान फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी ये फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इसी फिल्म में पहली बार सलमान और पूजा हेगड़े स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। अब एक और फिल्म की रिलीज की डेट नजदीक है तो दूसरी ओर सलमान खान और पूजा हेगड़े की डेटिंग की खबरों ने भी सुर्खियों का बाजार गर्म कर रखा है।
फिलहाल पूरा फोकस करियर पर
सलमान खान और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को लेकर लंबे समय से इस बात की चर्चाएं चल रही हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट (Dating) कर रहे हैं। इन रूमर्स को तब और हवा मिल गई, जब सलमान खान, पूजा हेगड़े के भाई ऋषभ हेगड़े की शादी में शामिल होने पहुंच गए। हालांकि, महीनों की चुप्पी के बाद अब पूजा ने इन रूमर्स (Rumours) पर अपनी बात रखते हुए कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस करियर पर ही है। एक इंटरव्यू में पूजा हेगड़े ने बताया कि वह अभी सिंगल हैं, और काम के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर उनका आना जाना लगा हुआ है। उनके पास इतना समय ही नहीं है कि वह बैठी रहे, और इस तरह की अफवाहों का जवाब दे सकें।
सलमान खान की लेडी लव बनी है पूजा
किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में पूजा, सलमान खान की लेडी लव बनी हैं। दोनों के बीच की कमाल की केमेस्ट्री अब तक के रिलीज किए गए कई गानों में देखी जा चुकी है।