-
Advertisement

अब एफडी पर ग्राहकों को मिलेगा ज्यादा ब्याज, इन बैकों ने दरों में किया बदलाव
कोटक महिंद्रा और यस बैंक (Kotak Mahindra and Yes Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दरें (Interest Rates) बढ़ा दी हैं। इन बैंकों में ग्राहकों को अब एफडी (FD) पर अधिक ब्याज की दर मिलेगी। अब जाहिर है कि इन बैंकों में ग्राहकों अपनी एफडी करवाने पर लाभ होने वाला है। ये दरें पहले से अधिक कर बैंकों ने ग्राहकों को अपनी ओर जहां आकर्षित किया है वहीं ग्राहकों को भी फायदा मिलने वाला है। आपको बता दें कि कोटक ने ये ब्याज की दरें दो करोड़ रुपए से कम की एफडी पर बढ़ाए हैं। इसके बाद एफडी पर अब आम नागरिकों (Ordinary Citizens) को 6.70 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतम सात प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। वहीं यस बैंक ने भी अब दो करोड़ रुपए से कम एफडी पर ब्याज की दरों को बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें:टोल टैक्स नियमों में हुआ बदलाव, जानिए अब इन वाहनों को मिलेगी राहत
अब बैंक सात दिनों से लेकर दस साल तक की मेच्योरिटी (Maturity) वाली एफडी दे रहा है। यस बैंक आम लोगों को 3.25 प्रतिशत से लेकर सात प्रतिशत की बीच ब्याज दे रहा है। वहीं यही बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 3.75 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत तक ब्याज दर दी जाएगी। अब बैंक इन दरों पर सात दिनों से लेकर दस साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी उपलब्ध करवाएगा। खास बात यह है कि बैंक ने तीस महीने की स्पेशल एफडी को शुरू किया है।