-
Advertisement
Lack of Budget | Mandi | Academic Block |
हिमाचल प्रदेश में पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी का अकेडमिक ब्लॉक का निर्माण कार्य बजट न होने से लटकने की कगार पर आ गया है। आलम यह है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है और इस भवन को पूरा करने के लिए अभी और 15 करोड़ के करीब धनराशी की दरकार है। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्टील के स्ट्रक्चर से यह भवन तैयार किया जा रहा है। बीते वर्ष इस भवन का कार्य शुरू किया गया था। लोक निर्माण विभाग ने कॉलेज भवन को इस वर्ष के अक्तूबर माह तक पूरी तरह से तैयार करने का लक्ष्य रखा था। सरकार की ओर से जारी किया गया 26 करोड़ का बजट निर्माण कार्य में खर्च हो चुका है। विभाग द्वारा एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण के लिए अभी तक 28 करोड़ से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। अब आगे के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए लोनिवि ने शिक्षा निदेशालय से 15 करोड की डिमांड की है। इसके लिए विभाग ने शिक्षा निदेशालय को चिट्ठी लिख दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ई. सुरेश धीमान ने बताया कि मंडी कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण के लिए जो बजट मिला था, उसे खर्च किया जा चुका है। अब आगे के निर्माण कार्य के लिए विभाग ने शिक्षा निदेशालय को चिट्ठी लिखी है। जल्द बजट न मिला तो विभाग भवन के निर्माण कार्य को रोक देगा।