-
Advertisement
पत्र बम फेम पूर्व मंत्री Ravinder Ravi का अब फर्जी Facebook Account, षड्यंत्र तो नहीं
पालमपुर। पत्र बम प्रकरण फेम पूर्व मंत्री (Ex Minister) रविंद्र रवि एक बार फिर से चर्चा में आने लगे हैं। अबकी मर्तबा मसला उनके एक फर्जी फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) से जुड़ा हुआ सामने आया है। पालमपुर (Palampur) में पुलिस ने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कर ली है, अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ये अकाउंट किसने बनाया। रवि ने ही मामले की गंभीरता को देख इसकी शिकायत साइबर सेल को भेजी थी। वह जानना चाहते हैं कि उनके नाम से बनी फेसबुक आइडी का संचालन कहां से और कौन व्यक्ति कर रहा है।
यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंगः Ravinder Ravi के कहने पर ही मसंद ने वायरल की थी पोस्ट, रिपोर्ट में खुलासा
बताया जा रहा है कि बीते अप्रैल माह से ही उनके नाम से फेसबुक आइडी (Facebook id) बनी है। उन्हें इस बात की जानकारी कार्यकर्ताओं से मिली, इसके बाद उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दी। रविंद्र रवि बीते कुछ समय में एक पत्र बम (Letter Bomb) को लेकर भी जमकर चर्चा में रहे थे। अब उनके नाम फर्जी (Fake) फेसबुक आइडी का मामला सामने आया है। रवि को आशंका है कि उनके नाम पर कहीं किसी तरह की ठगी करने का षड्यंत्र ना रचा जा रहा हो। उनकी छवि को खराब करने का भी प्रयास भी हो सकता है। ऐसे में पुलिस (Police) फर्जी आइडी बनाने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करे। डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा का कहना है कि रविंद्र सिंह रवि (Ravinder Ravi) के नाम फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाने की शिकायत दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंगः वायरल पत्र मामले में रविंद्र रवि से डीएसपी ऑफिस में एक घंटे पूछताछ