-
Advertisement
LPG Price Cut: सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर……..आज से इतने कम हुए दाम
LPG Gas Cylinders: नेशनल डेस्क। मई महीने की शुरुआत के साथ आम लोगों के लिए फिर से राहत भरी खबर है। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने लगातार दूसरी बार एलपीजी सिलेंडरों (LPG Gas Cylinders) के दाम में कटौती की है। हालांकि, इस दफा भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम (Price) ही कम हुए है। घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में इस बार भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश में जारी लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली से मुंबई तक गैस सिलेंडरों के दाम में 19 रु. की कमी आई है। सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आज से देश के विभिन्न शहरों में एलपीजी सिलेंडरों के नए दाम लागू कर दिए जाएंगे।
दिल्ली में 19 और कोलकाता में 20 रु. कटौती
दिल्ली (Delhi) में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम कम होकर 1,745.50 रुपये हो गए हैं। मुंबई (Mumbai) में 1,698.50 रुपये जबकि चेन्नई में इनकी कीमतें अब 1,911 रुपये होंगी। हालांकि, कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 1 रुपये ज्यादा यानी 20 रुपये की कटौती की गई है और और अब तक 1879 रुपये में बिक रहा ये सिलेंडर यहां पर अब 1859 रुपये का हो गया है।
पिछले महीने हुई इतनी कटौती
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले महीने भी एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कटौती की कई थी। 1 अप्रैल से 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 35 रुपये की कटौती की गई थी। उससे पहले लगातार तीन महीनों से कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है।