-
Advertisement
Lumpy Skin Disease | Animals | Himachal |
पालतू पशुओं में खासकर गाय में पाए जाने वाले लम्पी चमड़ी रोग को लेकर एक बार फिर पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है। दरअसल हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और उत्तराखंड की सीमा से लगते हिमाचल के कुछ क्षेत्रों के पशुओं में बढ़ते लम्पी चमड़ी रोग के प्रकोप को देखते हुए ऊना जिला में पशुपालन विभाग इस बीमारी से निपटने के लिए कमर कस ली है। पशुपालन विभाग ने एक ओर जहाँ पशुपालकों से अपने पशुओं के टीकाकरण की अपील की है वहीं पड़ोसी राज्यों से पशुओं की खरीदो फरोख्त न करने के दिशा निर्देश जारी किये है।