-
Advertisement
इस मंदिर को एक साल में मिला 81 करोड़ का चढ़ावा, बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) ने इस साल दान प्राप्त करने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल मंदिर को रिकॉर्ड 81 करोड़ का दान मिला है। इस बार मिला ये दान पिछले साल के मुकाबले डबल बताया जा रहा है और ये रिकॉर्ड महाकालेश्वर मंदिर का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दी सफाई, कहा- हमारी जांच में नहीं मिला ऐसा कुछ
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए हर रोज देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं। मंदिर में दान भेंट पेटी में नगद राशि, दान के लिए दिए चेक, ऑनलाइन (Online) भुगतान, पूजन अभिषेक की रसीद, बाबा महाकाल के लड्डू प्रसाद और मंदिर की धर्मशाला में ठहरे श्रद्धालुओं से हासिल हुआ है।
बताया जा रहा है कि 1 सितंबर, 2021 से लेकर 1 सितंबर, 2022 तक एक वर्ष के दौरान महाकाल मंदिर में 81 करोड़ से ज्यादा का दान आया है। इतनी बड़ी राशि दान आने का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है। गौरतलब है कि बाबा महाकालेश्वर मंदिर श्रद्धालुओं की श्रद्धा-भक्ति, प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में सबसे बड़े कॉरिडोर और हर वर्ष करोड़ों की आय वाले मंदिरों में शुमार है। इस बार भक्तों ने महाकाल मंदिर में दिल खोल कर दान किया, जिसके चलते महाकाल मंदिर को रिकॉर्ड तोड़ आय 81 करोड़ रुपए मिली है।
मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की दर्शन व्यवस्था के लिए पिछले एक साल के दौरान कई कठिनाइयां भी सामने आईं। इसका कारण था कि मंदिर विस्तारीकरण का कार्य शुरू हो चुका था। ऐसे में उपलब्ध व्यवस्था के तहत ही आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन लाभ दिलाया गया।