-
Advertisement
बाजार बंद और सोना हो गया सस्ता-चांदी की कीमत भी नीचे आई-अब करना होगा ये
कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के बीच बाजार बंद हैं और सोना-चांदी की कीमतें नीचे आ गई। अब मुश्किल ये है कि सोना-चांदी (Gold and Silver) खरीदने के लिए बाजार भी तो खुले होने चाहिए,ऐसे में इन गिरी हुई कीमतों का क्या करना। हालांकि,इसके लिए अब एक ही रास्ता बचता है,ऑनलाइन खरीददारी,लेकिन उसके लिए भी ऑप्शन बहुत ही सीमित हैं, हिमाचल (Himachal) जैसे पहाड़ी राज्य के लोग सोने-चांदी की खरीददारी ऑनलाइन (Online)शायद ही करें। ऐसे में उनके लिए मन मसोसने वाली बात रह जाती है। आज सुबह के वक्त मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange)पर सोने का भाव 47,567 रुपए प्रति दस ग्राम ट्रेंड कर रहा था। जोकि 66 रुपए गिरावट के साथ दर्शाया गया था। इस हिसाब से कीमत में 0.14 फीसदी की गिरावट थी। मंगलवार को अगस्त 2021 में डिलीवरी वाला सोना 48,167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
यह भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट के बीच मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा
ब्लूमबर्ग (Bloomberg)के मुताबिक कॉमेक्स पर जून, 2021 में सोने का रेट 6.20 डॉलर यानी 0.34 फीसद की गिरावट के साथ 1,829,90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का रेट 6.99 डॉलर यानी 0.38 फीसद की टूट के साथ 1,830,48 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह के वक्त जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 418 रुपए यानी 0.58 फीसद की गिरावट के साथ 71,511 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड (Trending) कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 71,929 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 305 रुपए यानी 0.42 फीसद की टूट के साथ 72,629 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 72,934 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी।