-
Advertisement
शहीद लक्ष्य मोंगरा पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
चंबा के तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर हादसे में शहीद हुए कांगड़ा के इच्छी निवासी लक्ष्य मोंगरा पुत्र पवन मोंगरा आज पंचतत्व में विलीन हो गए। गंगभैरों के श्मशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। हजारों नम आंखों ने शहीद लक्ष्य मोंगरा अंतिम विदाई दी। छोटे भाई सिद्धांत मोगरा ने बड़े भाई को मुखाग्नि दी। पुलिस जवानों ने अपने साथी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ,एएसपी हितेश लखनपल, कांगड़ा के डीएसपी मदन धीमान ने लक्ष्य को श्रद्धासुमन अर्पित किए।जब लक्ष्य का शव घर के आंगन में पहुंचा तो मां नीतू मोगरा बेसुध हो गई। पिता पवन मोगरा व भाई सिद्धांत मोगरा का रोरो कर बुरा हाल था। हादसे से पहले शुक्रवार सुबह ही लक्ष्य ने अपनी माता को फोन कर अपने परिवार का हालचाल जाना था, लेकिन मां को नहीं पता था कि यह बातचीत बेटे के साथ आखिरी बातचीत होगी।
यह भी पढ़े:बीएसएफ जवान विजय कुमार की अंत्येष्टि में शामिल हुए डीसी कांगड़ा
लक्ष्य बीते माह तीन से 14 जुलाई तक अपने घर आया था। इस दौरान उसने अपने दोस्तों और सगे संबंधियों के साथ खुशी के पल बांटे थे, लेकिन जब शुक्रवार को उसकी मौत की खबर सुनी तो गांव के हर एक की आंखें नम थीं। लक्ष्य दो साल पहले ही पुलिस में भर्ती हुए थे।