-
Advertisement
Maruti Suzuki की इस किफ़ायती कार का जलवा बरकरार; 16वें साल भी सबसे बेहतर बिक्री
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) (Maruti Suzuki India) अपनी किफायती कारों के लिए जानी जाती है। अब कंपनी ने बताया है कि लगातार 16वें साल ऑल्टो (Alto) उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार (Best selling car) रही है। वर्ष 2019- 20 के दौरान इस मॉडल की 1.48 लाख कारों की बिक्री हुई है। कंपनी ने यहां जारी वक्तव्य में कहा है कि ऑल्टो कार सितंबर 2000 में बाजार में पेश की गई थी और उसके बाद 2004 में यह पहली बार भारत की सबसे बेहतर बिक्री वाली कार बन गई। तब से लेकर अबतक भारतीय बाजार में इस कार का जलवा बरकरार है।
यह भी पढ़ें: सरकारी विभागों में सेवा दे रहे Taxi चालक घोषित हों Corona योद्धा
इस साल लॉन्च किया गया था ऑल्टो का सीएनजी मॉडल
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि ऑल्टो का मजबूत ग्राहक आधार ही इसकी ग्राहकों के बीच लोकप्रियता को बताता है। समय के साथ ब्रांड में किए जाने वाले सुधारों और इसे तरोताजा बनाने को ग्राहक ने सराहा है। कंपनी की तरफ से आगे कहा गया कि इसमें तेज टक्कर और पैदल यात्री सुरक्षा नियमनों का भी अनुपालन किया गया है। गौरतलब है कि मारुति ने इस साल जनवरी में ऑल्टो का नया सीएनजी मॉडल (CNG Model) लॉन्च किया था। दिल्ली में बीएस-6 Alto S-CNG की एक्स-शोरूम कीमत 4.33 लाख रुपए रखी गई है।
यह भी पढ़ें: Family को ना हो जाए कोरोना इस डर से IRS Officer ने तेजाब पीकर की खुदकुशी
नई ऑल्टो में सुरक्षा के सभी मानक उपाय किए गए हैं
कंपनी के कार्यकारी निदेशक ने आगे बताया कि मारुति सुजुकी ग्राहक की बदलती चाहत पर नजदीकी से नजर रखती है और उसी बदलाव के अनुरूप अपने उत्पादों को तैयार करती है। उन्होंने कहा कि नए नियमनों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान नई ऑल्टो में सुरक्षा के सभी मानक उपाय किए गए हैं। इनमें ड्राइवर साइड में एयरबैग, एंटी-लाक ब्रेकिंग प्रणाली और इलेक्ट्रानिक ब्रेकफोर्स वितरण, रिवर्स पार्किंग सेंसंर और तीव्र गति चेतावनी प्रणाली इसमें दी गई है। बता दें कि कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मारुति ऑल्टो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,94,800 रुपए है।