-
Advertisement
पता पूछने के बहाने ऊना में बाइक सवार नकाबपोशों ने छीन ली बुजुर्ग के गले से चेन
ऊना। कोरोना कर्फ्यू के दौरान असामाजिक तत्व अपने गलत इरादों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। ऊना जिला( Una District) की की बात करों तो यहां पर सदर थाना के तहत धमांदरी बाजार में शुक्रवार तो बाइक सवार नकाबपोश एक वृद्ध के गले से सोने की चेन ( Gold chain)लूट कर फरार हो गए। चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। वृद्ध की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। वहीं बाजार के साथ सटे स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज ( CCTV footage)भी खंगाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू से चरस लेकर मुंबई जा रहा था युवक , पुलिस ने अल सुबह पकड़ा
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार करीब पौने 11 बजे गुरमेज सिंह निवासी बरेढ़ा डठवाड़ा घर से सामान लेने के लिए बाजार आया हुआ था। धमांदरी बाजार में दो नकाबपोश आएं और अम्ब का पता पूछने लग पड़े। पूछताछ के दौरान ही नकाबपोशों ने गुरमेज सिंह के गले से सोने की चेन छीनकर ऊना ( Una) की ओर फरार हो गए। वृद्ध के शोर मचाने पर वहां स्थानीय लोग एकत्रित हो गए, लेकिन तब तक दोनों नकाबपोश दूर तक भाग गए थे। इसके बाद वृद्ध ने इसकी शिकायत ऊना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे से कुछ फुटेज मिली है, जिसके आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel