-
Advertisement
रामपुर में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 3 लाख के नुकसान का अनुमान
संजू/ रामपुर बुशहर। रामपुर बुशहर (Rampur Bushahar) के ननखड़ी की बगलती पंचायत के नोली गांव में सोमवार को आग लगने (Fire Incidence) से तीन मंजिले मकान (Triple Story House) में रखा लाखों का समान जलकर राख हो गया। सुबह करीब 11 बजे जैसे ही मकान में आग लगी, आस-पड़ोस के लोग आग बुझाने में जुट गए, लेकिन पलक झपकते ही आग ने विकराल रुप ले लिया और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
मकान दो भाइयों- विनोद मेहता और प्रवीण मेहता, पुत्र रूप सिंह का है। आग से मकान में रखे सामान को कितना नुकसान (Loss) हुआ है, इसका आंकलन किया जा रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आग कैसे लगी। तहसीलदार ननखड़ी गुरमीत सिंह नेगी ने बताया कि आग से तीन मंजिला मकान जलकर राख हुआ है। उन्होंने बताया कि हादसे में 4 लाख के नुकसान का अनुमान है। फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 5-5 हजार रुपए की राशि प्रदान कर दी गई है।